Jammu-Kashmir: कश्मीर घाटी में भाईचारा और एकता की मिसाल देखने को मिल रही है. इस खबर को जानकर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है. दरअसल, श्रीनगर में एक हिंदू मंदिर की देखभाल मुस्लिम पिता-बेटे की जोड़ी कर रही है. वो दोनों काफी समय से मंदिर की देखभाल कर रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक, कार्यवाहक के रूप में मुस्लिम पिता-पुत्र काम कर रहे हैं और दोनों ने इस मंदिर की सुरक्षा अपने जिम्मे ले रखी है. मंदिर की साफ-सफाई से लेकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान दोनों रखते हैं. यहां मंदिर के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु के साथ उनका स्वभाव बेहद अच्छा बताया जाता है साथ ही यहां रहने वाले लोगों को उनके मंदिर की देखभाल करने से किसी प्रकार की कई आपत्ति नहीं है.






झारखंड में मुस्लिम शख्स ने बनवाया मंदिर


वहीं, झारखंड में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दुमका में एक मुस्लिम शख्स ने कृष्ण मंदिर का निर्माण किया. शख्स ने बताया, "इस मंदिर की स्थापना के लिए मुझे 2019 में सपना आया था. आज यह मंदिर बनकर तैयार हो गया है. सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक होगा. सारा खर्च मैं ही कर रहा हूं."






श्रीनगर और झारखंड की ये कहानी एकता और भाईचारा की मिसाल देती है.


यह भी पढ़ें.


IPL Auction 2022: राजस्थान ने 7.75 करोड़ में देवदत्त पडिकल को खरीदा, 8.50 करोड़ में बिके हेटमायर, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना रहे अनसोल्ड


IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स ने कगीसो रबाडा को 9.25 करोड़ में खरीदा, कोलकाता ने पैट कमिंस को दिए इतने करोड़