नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद सरकार लगातार राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रयासरत है. राज्य में लगी पाबंदियों में धीरे धीरे छूट दी जा रही है. कश्मीर के जिन इलाकों से पाबंदियां हटा ली गई हैं, वहां आज हाई स्कूल खुलेंगे. इस बीच खबर है कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार जम्मू कश्मीर के लिए विशेष पैकेज का एलान किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक सरकार के इस पैकेज का उद्देश्य जम्मू कश्मीर के विकास को गति देना होगा. आज शाम चार बजे कैबिनेट की ये बैठक होने वाली है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का भी एलान किया सकता है.
कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण, जिन इलाकों से पाबंदियां हटीं वहां आज खुलेंगे हाई स्कूल
बता दें कि मंगलवार को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कई मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सभी मंत्रालय के सचिवों के बीच राज्य का पुनर्गठन किया जाए और संबंधित विभाग का कामकाज जम्मू कश्मीर और लेह में शुरू हो इस बात पर चर्चा हुई.
जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का लक्ष्य है पुनर्गठन के लिए दी गई 31 अक्टूबर की डेडलाइन से पहले सारी बाधाओं को दूर किया जाए. बता दें कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल के जन्मदिन के मौके पर सरकार ने जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन का फैसला किया है. सरकार ने राष्ट्रपति के विशेष अधिकार के चलते जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा लिया गया था.
यह भी पढ़ें-
हिमाचल: चंबा में मणिमहेश यात्रा पैदल यात्रियों के लिए बहाल, कैसे करें यात्रा? पढ़ें पूरी जानकारी
इमरान खान के मंत्री की गीदड़भभकी, कहा- भारत के लिए पाकिस्तान का एयर स्पेस पूरी तरह बंद करने पर विचार
BJP के पूर्व सांसद चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा गायब, केस दर्ज