Jammu Kashmir: शोपियां में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन में जा रही गाड़ी में धमाका, सेना का एक जवान शहीद और दो जख्मी
Jammu Kashmir News: शोपियां जिले के पट्टीटोहलन इलाके में खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू की थी. इसी ऑपरेशन में शामिल होने के लिए प्राइवेट गाड़ी से तीन जवान जा रहे थे.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां इलाके में एक प्राईवेट गाड़ी में हुए धमाके में एक सैनिक की जान चली गई और दो अन्य सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए. ये तीनों ही सैनिक एक ऑपरेशन में हिस्सा लेने के लिए इस गाड़ी से जा रहे थे. रक्षा मंत्रालय के श्रीनगर स्थित प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल इमरोन मौसवी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के पट्टीटोहलन इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. टारेगट एरिया में मूवमेंट के लिए एक सिविल गाड़ी को किराये पर लिया गया था. इस गाड़ी में तीन सैनिक सवार थे. उसी दौरान इस गाड़ी में एक धमाका हुआ जिससे तीनों सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए.
धमाके में घायल हुए तीनों सैनिकों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर श्रीनगर स्थित 92 बेस हॉस्पिटल ले जाया गया. हालात बिगड़ने पर नायक प्रवीण को उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सेना के मुताबिक, नायक प्रवीण उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी और एक छह साल का बेटा है.
दी गई श्रद्धांजलि
उधमपुर (Udhampur) में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक को श्रद्धांजिल अर्पित की गई. श्रद्धांजलि देने वालों में चिनार कोर (15वीं कोर) के कमांडर, अमरदीप सिंह औजला भी शामिल हुए. नायक प्रवीण के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है. नायक प्रवीण की गाड़ी में हुए धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है ना ही सेना ने कार्न के बारे में कोई जानकारी साझा की है.