Jammu Kashmir Police: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. इस घटना के बाद सेना ने गुरुवार (4 मई) को कहा कि वे शांति भंग करने के इरादे से सीमा पार से किए गए किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं.
जेड गली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा कि माछिल सेक्टर में 3 मई को सफलतापूर्वक अभियान चलाकर दो घुसपैठियों को मार गिराया गया था. नेगी ने कहा कि खुफिया एजेंसियों को संभावित घुसपैठ के बारे में नियमित रूप से इनपुट मिल रहे थे. उन्होंने कहा, "यह पता चला था कि घुसपैठियों को सीमा पार से खदेड़ा जाएगा. पुलिस के इनपुट के बाद 1 मई को हाई अलर्ट जारी किया गया था."
अभियान चुनौतीपूर्ण रहा- ब्रिगेडियर
ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा कि संभावित लक्षित जगहों पर अतिरिक्त एंबुश तैनात किए गए थे और इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान ग्रुप भी शामिल था. ब्रिगेडियर ने यह भी कहा कि अभियान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चलाया गया, क्योंकि सैनिकों ने ठंड के मौसम की स्थिति और कम दृश्यता का सामना किया.
सेना ने 48 घंटे घुसपैठियों का इंतजार किया
ब्रिगेडियर नेगी ने कहा, "लगातार बर्फ, बारिश, जल चैनलों के अतिप्रवाह और चुनौतीपूर्ण माहौल का सामना करते हुए अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया. बहादुर सैनिक 48 घंटे से अधिक समय तक खुले आसमान के नीचे घुसपैठियों का इंतजार करते रहे."
दो घुसपैठियों को मार गिराया
ब्रिगेडियर ने कहा कि 3 मई को सेना ने घात लगाकर हमला किया और दो घुसपैठियों को मार गिराया. उन्होंने कहा, "उन पर गोलीबारी की गई और उनमें से दो मारे गए. पूरे इलाके की तलाशी ली गई और पाकिस्तान के निशान वाले खाने के सामान बरामद किए गए हैं."
शांति भंग करने की सीमा पार से हो रही हैं कोशिशें
उन्होंने कहा कि यहां शांति भंग करने के लिए सीमा पार से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अग्रिम इलाकों में तैनात जवानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, " इस तरह की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है. हम पूरी तरह सतर्क हैं और हर घुसपैठ को नाकाम कर दिया जाएगा."
बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
ऑपरेशन के बाद, सैनिकों ने दो एके 47 राइफल, छह एके 47 मैगजीन, एके अम्मो के 159 राउंड, दो हथगोले के अलावा खाने-पीने की चीजें और पाकिस्तानी मार्किंग वाली सिगरेट और पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की थी. इस बीच, एसएसपी कुपवाड़ा युगल मन्हास, जिनके खुफिया इनपुट पर ऑपरेशन चलाया गया था, ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस दुश्मन के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सेना को हर संभव खुफिया जानकारी मुहैया कराएगी.
मन्हास ने कहा, "एलओसी पर सतर्क सैनिकों को तैनात किया गया है. हम सेना के साथ संयुक्त रूप से काम करना जारी रखते हैं और हर खुफिया जानकारी साझा करते हैं. कोई भी एलओसी पार नहीं कर सकता है और यहां शांति भंग नहीं कर सकता है."
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अनिल दुजाना यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, जेल से जमानत पर आया था बाहर