नई दिल्ली: जेएनयू की पूर्व छात्र नेता और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला रशीद के कश्मीर के हालातों को लेकर किए गए दावों को भारतीय सेना ने खारिज कर दिया है. भारतीय सेना ने कहा कि शहला राशिद की तरफ से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. इस तरह की फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और संगठनों की तरफ से जनता को उकसाने के लिए फैलाई जाती हैं.
शहला का दावा- घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं सेना के जवान
कश्मीर के हालातों को लेकर शहला राशिद ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. शहला ने कहा, ‘’ कश्मीर में हालात चिंताजनक है. सेना के जवान आम नागरिकों के घर में घुस रहे हैं और उन्हें सताया जा रहा है.’’ शहला ने आगे लिखा, ‘’सुरक्षाबलों के जवान आधी रात में लोगों के घरों में घुसकर उन्हें उठा रहे हैं और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. फर्श पर जानबूझकर राशन फैला रहे हैं और चावल के साथ तेल मिला रहे हैं.’’
जम्मू-कश्मीर:आज से खुले प्राइमरी स्कूल, कई दफ्तर और टेलिफोन एक्सचेंज भी खुले
शहला राशिद ने आगे कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर पुलिस का कानून और व्यवस्था की स्थिति पर कोई अधिकार नहीं है. उन्हें शक्तिहीन बना दिया गया है. सब कुछ अर्धसैनिक बलों के हाथों में है. सीआरपीएफ के एक जवान की शिकायत पर एक एसएचओ का तबादला कर दिया गया.’’
शहला राशिद के खिलाफ SC में याचिका दायर
शहला राशिद के इन दावों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ झूठ फैलाने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की है. वकील ने शहला राशिद की गिरफ्तारी की मांग भी की है. वकील का कहना है कि शहला कश्मीर के हालातों को लेकर झूठ बोल रही हैं और नफरत फैलाने का काम कर रही हैं.
कश्मीर में सामान्य होने लगी स्थिति
गौरतलब है कि कश्मीर के हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. कश्मीर में आज प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं. इसके साथ ही सरकारी दफ्तर भी खुले. अकेले श्रीनगर में आज 190 स्कूल खुले. जिन क्षेत्रों में स्कूल खुले हैं उनमें लासजान, सांगरी, पंथचौक, नौगाम, राजबाग, जवाहर नगर, गगरीबाल, धारा, थीड, बाटमालू और शाल्टेंग शामिल हैं. रविवार को दिन में 50 थाना क्षेत्रों में ढील दी गई थी. लगभग सभी टेलिफोन एक्सचेंज खोल दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को केंद्र सरकार की तरफ से निरस्त करने की घोषणा से कुछ समय पहले पांच अगस्त को कश्मीर में कर्फ्यू लगाया गया था.
यह भी पढ़ें-
प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आर्थिक संकट पर सरकार की चुप्पी खतरनाक
जम्मू-कश्मीर:आज से खुले प्राइमरी स्कूल, कई दफ्तर और टेलिफोन एक्सचेंज भी खुले
दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी जारी, लाल निशाने के करीब पहुंचा यमुना का जलस्तर
ताजा तस्वीरें: पहाड़ों पर भूस्खलन का भयानक मंजर, पंजाब, हिमाचल-उत्तराखंड में 30 से ज्यादा की मौत