Army Sentry Opened Fire in Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक संतरी (Army Sentry) ने शुक्रवार (16 दिसंबर) सुबह कथित तौर पर गोलीबारी की. इस घटना में दो स्थानीय नागरिकों (Civilians Killed) की जान चली गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए गोलीबारी में दो नागरिकों के मौत की पुष्टि की है.


राजौरी जिले में फायरिंग की घटना के बाद हुई मौत से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है. सैन्य शिविर पर पथराव होने की बात भी कही जा रही है.


गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत


अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना में जिन दो नागरिकों की जान गई है, वो कथित तौर पर सेना के साथ कुलियों (Porters) के रूप में काम कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर को सुबह करीब 6.15 बजे जिले में एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास वो आ रहे थे, तभी उन पर गोलीबारी की गई.


गोलीबारी के वजह का अभी पता नहीं


अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान कर ली गई है. राजौरी के रहने वाले शलिंदर कुमार (Shalinder Kumar) और कमल किशोर (Kamal Kishore) की गोलीबारी में मौत हुई है. वहीं, इस घटना में एक दूसरा व्यक्ति जख्मी भी हुआ है. गोलीबारी (Firing) के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. 


इलाके में स्थिति तनावपूर्ण


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में स्थिति तनावपूर्ण (Tense) है और कुछ आक्रोशित लोगों ने सेना के शिविर पर पथराव (Stone Pelting at Camp) किया है. फायरिंग क्यों की गई है, इस मामले की जांच की जा रही है. इस घटना को लेकर आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


5000 KM से भी ज्यादा मारक क्षमता, 1360 किलो के हथियार ले जाने में सक्षम, भारत की ‘ब्रह्मास्त्र’ अग्नि-5 मिसाइल ऐसे चीन-पाक को कर देगी बेदम