Jammu & Kashmir: भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर हरवान, श्रीनगर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. इस अभियान में उन्होंने एक आतंकवादी  को मार गिराया है. जानकरी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने एक गैर-स्थानीय समूह की मौजूदगी तलाशी अभियान शुरू किया था. 


इस तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू हो गई थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया है. यह मुठभेड़ रात 11.30 बजे के करीब शुरु हुई थी.






कश्मीर जोन पुलिस ने जारी किया बयान


कश्मीर जोन पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों के संयुक्त दलों ने दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. संपर्क स्थापित हो गया है. अभियान जारी है.


श्रीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा


सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरवान में संयुक्त अभियान शुरू किया है. मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है. दाचीगाम के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.






जब्रवान की पहाड़ियों के बीच छिपे हुए आतंकी


यह मुठभेड़ जिस इलाके में हो रही है, वो दाचीगाम नेशनल पार्क का ही एक हिस्सा है. यह हिस्सा जब्रवान की पहाड़ियों के बीच स्थित है. आतंकी इलाके का इस्तेमाल बांडीपोर-कंगन-गांदरबल से दक्षिण कश्मीर जाने के लिए या फिर दक्षिण कश्मीर से गांदरबल के रास्ते बांडीपोर की तरफ जाने के लिए करते हैं.