Jammu Kashmir: जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को फिर से युद्धविराम का उल्लंघन किया. सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) और पाकिस्तान के रेंजर्स के बीच में गोलीबारी जारी है.
पाकिस्तान की इस करतूत के कारण बाजार बंद कर दिए गए हैं, स्थानीय लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं. पाकिस्तान ने युद्धविराम का ऐसे समय में उल्लंघन किया है जब गुरुवार (26 अक्टूबर) को ही सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को मार गिराया.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की मदद से एलओसी पर पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों की तरफ से 16 लॉन्च पैड फिर से सक्रिय कर दिए गए हैं, जहां से आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैं.
बीएसएफ ने क्या कहा?
बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी रात करीब आठ बजे शुरू की गई. बीएसएफ ने कहा, ‘‘गोलीबारी अब भी जारी है. ’’ उसने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने अकारण गोलीबारी'' का उचित जवाब दिया है.
पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. यह जानकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
इनपुट भाषा से भी.