जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा से हुआ अल-बद्र संगठन का आतंकवादी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में छोटीपोरा चौराहे पर एक जांच चौकी बनायी थी. यहां पर जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया.
श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से अल-बद्र संगठन से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में छोटीपोरा चौराहे पर एक जांच चौकी बनायी थी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया.
प्रवक्ता ने बताया कि उसकी पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले सज्जाद अहमद डार के तौर पर हुई है. ऐसी रिपोर्ट थी कि डार तीन अक्टूबर से अपने घर से लापता था. उन्होंने बताया, "वह हाल में अल-बद्र संगठन में शामिल हुआ था."
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दी तलाक की अर्जी
राम मंदिर: RSS ने कहा- सुप्रीम कोर्ट हिंदू समाज की भावनाओं को समझे, देरी हुई तो आंदोलन करेंगे
यह भी देखें: