Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रे गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है. 90 विधानसभा सीटों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के 42 और कांग्रे के 6 विधायकों को मिलाकर यह संख्या 48 हो जाती है. इस तरह नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बननी तय है.


पर इन सबके बीच नतीजों के बाद से लगातार ऐसा कुछ हो रहा है, जिससे इस गठबंधन में शामिल कांग्रेस का महत्व कम होता जा रहा है. दरअसल, NC को 4 निर्दलीय विधायकों और कुछ छोटे दलों के विधायकों ने भी समर्थन का ऐलान किया है. इस समर्थन से एनसी और मजबूत हो गई है. अब सवाल उठता है कि आखिर इन लोगों के एनसी को सपोर्ट करने से कांग्रेस का वजन क्यों कम हो रहा है. आइए आपको बताते हैं विस्तार से.


इस तरह गठबंधन में कम हो रहा कांग्रेस का महत्व


दरअसल, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के पास 6 सीट है, जबकि एनसी के पास 42. ऐसे में एनसी के पास बहुमत के जादुई आंकड़े के लिए 4 विधायकों की जरूरत है.. कांग्रेस गठबंधन में रही है और उसके पास 6 विधायक हैं. ऐसे में दोनों के मिलने पर इनकी सरकार अराम से बन रही थी. हालांकि हालात को देखते हुए कांग्रेस भी कुछ डिमांड रखना चाह रही थी. इन सबके बीच खबर आई कि 4 निर्दलीय विधायकों ने एनसी का समर्थन कर दिया है. इससे इन्हें मिलाकर एनसी कांग्रेस के बिना भी सरकार बना सकती है. यही नहीं, उसे कांग्रेस की मांगों के आगे झुकना भी नहीं पड़ेगा. एनसी चाहे तो अकेले ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.


जम्मू कश्मीर में किस पार्टी के पास कितनी सीट


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो इस बार 90 सीटों में से 42 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में 29 सीटें आई हैं. कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है. पीडीपी को 3 सीट, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को 1, आप को 1, सीपीआई-एम को 1 और निर्दलीय को 7 सीटों पर जीत मिली है.


ये भी पढ़ें


RSS से थे रतन टाटा के खास संबंध, इस खास प्रोजेक्ट को लेकर भागवत की एक अपील पर मदद को हो गए थे तैयार