Jammu-Kashmir Election News: चुनाव आयोग ने गुरुवार (29 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है, जबकि 6 सितंबर को स्क्रूटनी की जाएगी. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार अपना नामांकन 9 सितंबर तक वापस ले सकते हैं.


जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार पहले चरण के लिए वोटिंग की शुरुआत 18 सितंबर से होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी, जो शाम 6 बजे खत्म हो जाएगी. विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 4 अक्टूबर को किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के साथ हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 


दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर की किन सीटों पर होंगे चुनाव?


जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें कंगन (एसटी), गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चादूरा, गुलाबगढ़ (एसटी) शामिल हैं. इसके अलावा, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट - सुंदरबनी, नौशेरा राजौरी (एसटी), बुद्धल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) में भी इसी चरण में चुनाव होंगे. 


यहां गौर करने वाली बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2014 के बाद पहली बार होने वाले हैं. यहां पर 2018 में विधानसभा को भंग कर दिया गया था. इसके बाद अगस्त, 2019 में आर्टिकल 370 हटाकर इसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया. केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर यहां पर पहली बार वोटिंग होने वाली है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या भी बढ़कर 90 हो गई है.


यह भी पढ़ें: अब 6 नहीं 5 साल की सरकार, सीटों की संख्या भी बढ़ी... जम्मू-कश्मीर में कितना अलग होगा इस बार का चुनाव? यहां जानिए