Congress Manifesto: कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार (16 सितंबर) को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाने का वादा किया गया है. घोषणापत्र का नाम ‘हाथ बदलेगा हालात’ रखा गया है.
इसकी मुख्य बातों में प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ सभी फसलों की बीमा और सेब के लिए 72 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी शामिल है. ‘हाथ’, कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने यहां पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया.
जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस के वादे
खेड़ा ने कहा, ‘‘हम भूमिहीनों, जोतदार और भू-स्वामी कृषक परिवारों को हर साल 4,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मुहैया कराएंगे. हम सरकारी भूमि पर खेती कर रहे भूमिहीन किसानों के लिए 99 साल के पट्टे की भी व्यवस्था करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में किसानों के लिए शत प्रतिशत सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला स्तरीय सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा.
कांग्रेस ने युवाओं से किए ये वादे
घोषणा पत्र में, पार्टी ने जम्मू कश्मीर के योग्य युवाओं को एक साल के लिए 3,500 रुपये प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है. पार्टी ने 30 दिनों के भीतर भर्ती कैलेंडर जारी कर एक लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने का भी वादा किया है.
घोषणा पत्र में पुलिस, अग्निशमन और वन सुरक्षा बल के लिए विशेष भर्ती फिर से शुरू करने का वादा किया गया है. इसमें बेरोजगार इंजीनियरों के समूहों को निर्माण कार्य से संबंधित 30 प्रतिशत अनुबंध आवंटित करने की योजना को फिर से शुरू करने का भी वादा किया गया है.
घोषणा पत्र में कहा गया है, ‘‘हम सभी सरकारी नौकरियों, पासपोर्ट और अन्य उद्देश्यों के लिए सत्यापन प्रक्रिया को समयबद्ध और सरल बना कर, अनावश्यक परेशानी को रोकेंगे.’’ खेड़ा ने कहा कि पिछले 10 साल से कश्मीर के जो हालात हैं, उससे कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है, लेकिन अब उन जख्मों पर मरहम लगाने का वक्त आ गया है.
महिलाओं से किए ये वादे
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में एक लंबी रात खत्म होने वाली है और सुबह होने को है.’’ खेड़ा ने पिछले सप्ताह केंद्र शासित प्रदेश के दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा किये गए चुनावी वादों को भी दोहराया. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, जम्मू कश्मीर की महिलाओं ने राहुल गांधी और अन्य नेताओं के समक्ष अपनी चिंताएं रखी थीं. हमने महिला सम्मान कार्यक्रम का वादा किया है, जिसके तहत हम परिवार की महिला मुखिया को 3,000 रुपये मासिक सहायता देंगे. महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.’’
उन्होंने कहा कि हर परिवार को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सत्ता में आने के 100 दिन के अंदर जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किया गया वादा भी पूरा किया जाएगा.
उन्होंने घोषणापत्र का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमने गारंटी दी है और यह लोगों का अधिकार है. यह हमारा वादा है और हम इसे पूरा करेंगे.’’ अनुच्छेद 370 बहाल किये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख के बारे में पूछे जाने पर खेड़ा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने के वास्ते एक समिति गठित की जाएगी. अनुच्छेद 370 बहाल करना, कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस का मुख्य चुनावी मुद्दा है.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने किस कांग्रेस नेता से कहा- डरिए मत कश्मीर के लाल चौक आइए