Jammu & Kashmir Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार (20 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को प्रभारी नियुक्त किया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई. इस बयान में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.



बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव होंगे. 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इस पूर्ववर्ती राज्य में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद लगभग एक दशक बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.


कितने चरणों में कितने सीटों पर मतदान?


जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 सीटों पर जबकि दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः 26 और 40 सीटों पर मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 के नवंबर-दिसंबर में पांच चरणों में हुआ था. तब यह एक राज्य था और लद्दाख इसका हिस्सा था.


राजनीतिक दलों ने शुरू की तैयारियां


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है. कई बीजेपी नेता भी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. 


पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी


जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (20 अगस्त) को अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.


पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त और मतदान की तिथि 18 सितंबर है. पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.


जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं उनमें कश्मीर घाटी में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी. एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (अजजा), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबहेड़ा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम शामिल हैं. जम्मू क्षेत्र के इंदरवाल, किश्तवाड़, पड्डेर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में चुनाव होंगे.


ये भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: पहले पी शराब, फिर गया रेड लाइट एरिया... जूनियर डॉक्टर को शिकार बनाने से पहले आरोपी ने क्या-क्या किया?