Jammu-Kashmir Assembly Elections: क्या सीट शेयरिंग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच बनेगी बात? इन दो नेताओं को भेजा गया श्नीनगर
J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेच फंसा हुआ है. केसी वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद श्रीनगर रवाना हो गए हैं.
Jammu-Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन बचाने की पहल की है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच कुछ सीटों पर मतभेद है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन को बचाने के लिए अपने संकटमोचकों को श्रीनगर भेज दिया है.
सीटों को लेकर उलझे पेंच के बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद श्रीनगर रवाना हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो आज फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मिलेंगे.
कांग्रेस ने की 8 सीटों की मांग
सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण की 24 सीटों में से कांग्रेस कम से कम 8 सीटों की मांग कर रही है. नामांकन को केवल दो दिन बचे हैं, लेकिन दोनों दलों में बात अभी भी फाइनल नहीं हुई है. पूरे प्रदेश की बात करें तो कांग्रेस 90 में से नेशनल कॉन्फ़्रेंस 35 सीटें दे रही है जबकि अपने लिए 37 सीटों की मांग कर रही है.
वहीं, नेशनल कान्फ्रेंस कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबले की बात कर रही है, जिसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं है. दोनों दलों के नेता संपर्क में हैं, लेकिन अगर बात नहीं बनी तो कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर सकती है. जानकरी के अनुसार, आज (26 अगस्त) दोपहर तक गठबंधन को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अब्दुल्ला से मुलाकात की थी और जम्मू-कश्मीर में गठबंधन बनाने पर सहमति व्यक्त की थी.
गठबंधन को लेकर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कही थी ये बात
गठबंधन को लेकर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था, ' गठबंधन और सीट शेयरिंग बहुत दूर की बात है. अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस हमारा एजेंडा अपनाने के लिए तैयार हैं, तो हम कहेंगे कि उन्हें सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, हम उनके पीछे चलेंगे क्योंकि मेरे लिए कश्मीर की समस्या को सुलझाना किसी भी चीज़ से ज़्यादा महत्वपूर्ण है. जब हमने पहले भी गठबंधन किया, तो हमारा एक एजेंडा था, जब हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया, तो हमारा एक एजेंडा था जिस पर वे सहमत थे लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन एजेंडे पर नहीं हो रहा है, यह सीट शेयरिंग पर हो रहा है. हम ऐसा कोई गठबंधन नहीं करेंगे जिसमें केवल सीट शेयरिंग की बात हो. गठबंधन एजेंडे पर होना चाहिए और हमारा एजेंडा जम्मू-कश्मीर की समस्या को सुलझाना है."
तीन चरणों में होंगे चुनाव
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी.