जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष का दावा- परिसीमन प्रक्रिया के तुरंत बाद होंगे विधानसभा चुनाव, BJP की बनेगी सरकार
Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी की सरकार होगी.
J&K Assembly Elections: बीजेपी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होंगे और यूटी में बीजेपी की सरकार होगी. रैना ने श्रीनगर के आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर में पूजा से इतर पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की.
रविंदर रैना ने कहा, "एक बार परिसीमन प्रक्रिया खत्म होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. मैं आपको बता दूं कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोग बीजेपी को स्वीकार कर रहे हैं, उसी तरह केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी की सरकार होगी."
श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र से इनकार करने के बारे में पूछे जाने पर रैना ने कहा कि "यहापड़ोसी की खराब मानसिकता को दर्शाता है और यह कदम पूरी तरह से अनुचित है. उड़ानें अभी भी श्रीनगर से शारजाह के लिए जाएंगी और केवल अंतर यह होगा कि एक लंबा मार्ग होगा."
बता दें, जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया मार्च 2022 तक खत्म हो जाएगी और इसके बाद यहां विधानसभा की सात सीटें बढ़ेंगी. परिसीमन 2011 के सेंसस पर आधारित होगा. पिछले परिसीमन पर 12 जिले थे लेकिन अब प्रदेश में 20 जिले है.