Baramulla Mini Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार (13 जून) को बड़ा हादसा हुआ, जब एक मिनी बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर राहत एवं बचाव की टीम को भेजा गया. घायलों को बारामूला के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि मिनी बस आखिर किस वजह से दुर्घटना का शिकार हुई है. बस में कितने यात्री सवार थे, इस बात की भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वहीं, मृतक लोगों की पहचान भी अभी तक नहीं हुई है. फिलहाल घायलों के इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर पहुंचे बचाव कर्मियों ने घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला है. मगर ज्यादातर घायल लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं.


अप्रैल में बारामूला में हुए सड़क हादसे में जवान की हुई थी मौत


हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब बारामूला में इस तरह का हादसा हुआ है. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में बारामूला के तोरणा उरी इलाके में हुए सड़क हादसे में एक जवान की जान चला गई थी, जबकि तीन लोग घायल हुए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि सेना का वाहन हादसे का शिकार हुआ, जिसमें हवलदार मोहम्मद सागिर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जवानों को गंभीर चोटें आईं. 


पुलिस अधिकारी ने बताया था कि जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. अस्पताल में सागिर के शव को लाया गया और फिर कानूनी और मेडिकल औपचारिकताएं पूरी की गईं. इस सड़क दुर्घटना को लेकर जांच के आदेश भी दिए गए. 


यह भी पढ़ें: Terror Attack: नाकेबंदी, सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के स्केच रिलीज...जम्मू में आतंक का बदला लेने को भारत तैयार! बड़ी बातें