(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu-Kashmir News: चीनी हथियारों से सुरक्षा बलों पर हमले का प्लान! बारामूला में लश्कर के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार
Jammu-Kashmir News: बारमूला पुलिस ने लश्कर के आतंकियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस के मुताबिक ये आतंकी सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाने आए थे.
Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बारमूला पुलिस ने लश्कर के दो ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है. कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि बारामूला के रहने वाले दोनों आरोपी लश्कर के ओजीडब्लयू हैं. आरोपियों के पास से मैगजीन के साथ-साथ एक चीनी पिस्तौल और एक हैंड ग्रैनेंड बरामद किया गया.
लश्कर के इन आतंकियों ने खुलासा किया कि वे लगातार लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं के संपर्क में थे और सारी जानकारी पाकिस्तानी आतंकवादी आकाओं को देते थे. कश्मीर पुलिस के मुताबिक ये आतंकी सुरक्षा बलों पर हमले और टारगेट कीलिंग को अंजाम देने की फिराक में थे.
सुरक्षा बलों की कार्रवाई
सुरक्षा बलों ने बीते दिनों जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी के मनसूबे पर पानी फेर दिया था. पुलिस ने सेना के साथ ज्वाइंड ऑपरेशन में घुसपैट कर रहे एक आतंकी को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने उस आतंकी के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भी पिछले महीने सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों दोनों के बीच फायरिंग हुई थी. आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई को जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने अंजाम दिया था. इससे पहले सुरक्षाबलों पुलवामा जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी की थी.
कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा बल कई आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए लेटेस्ट सेंसर और सीसीटीवी कैमरा पर आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तरह के आधुनिक सेंसर और कैमरों से बचकर निकलना बहुत मुश्किल है. एलओसी के पास थोड़ी भी हलचल होने से यह तुरंत अलर्ट भेजते हैं.