Terrorist Arrested In Kashmir: जम्मू कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रजिस्टेंट फ्रंट (TRF) से जुड़े 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. आतंकियों की पहचान खुर्शीद अहमद और रेयाज अहमद के रूप में हुई है. दोनों बारामुला के जंदपाल कुंजर के रहने वाले हैं.


बारामुला पुलिस को कुंजर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की 176 बटालियन की टीम ने संयुक्त रूप से गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अभियान के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.


कब्जे से मिली एके-47 की गोलियां
इनके कब्जे से एके 47 मैगजीन और गोलियां बरामद की गई. तलाशी के दौरान प्रतिबंधित संगठन द रजिस्टेंट फ्रंट (TRF) के पोस्टर भी बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों ने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ के लिए काम कर रहे हैं. आतंकियों ने बताया कि इन अवैध गोला-बारूद का इस्तेमाल आस-पास के इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाना था.


पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर कुंजर थाने में आर्म्स और यूएपीए की धाराओं को तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें


कश्मीर में सड़क निर्माण के दौरान जमीन में दबा मिला गोला-बारूद, हैंड ग्रेनेड और मशीनगन की गोलियां जब्त