जम्मू: मंगलवार से चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हो रही है और ऐसे में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु कटरा पहुंच रहे हैं. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी यात्रियों के स्वागत के लिए कटरा से भवन तक के मार्ग को देसी विदेशी फूलों से सजाया है. 


चैत्र नवरात्रों से ठीक पहले माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओ के कोरोना से बचाव के लिए कदम तो उठाए ही हैं, साथ में ही कटरा से लेकर भवन तक सजावट का काम पूरा किया है. देसी विदेशी फूलों से कटरा, अर्धकुंवरी और भवन को सजाया जा रहा है. 


इस काम को करीब 200 मज़दूर और कारीगर अंजाम दे रहे हैं. वहीं, कटरा पुलिस ने भी कोरोना के बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का श्रद्धालुओं पालन करे इसके लिए अभियान छेड़ रखा है. कटरा पुलिस यहां पहुंच रहे भक्तों को मास्क पहनने के साथ साथ सामाजिक दूरी का पालन करने और समय समय पर हाथ सैनीटाईज़ करने की हिदायत दे रही है. 


वहीं देश भर से यहां माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु भी बोर्ड द्वारा किए गए इंतजामों से काफी खुश हैं. श्रद्धालुओं का दावा है कि वह पहले नवरात्र पर माता रानी के दर्शन करने आए हैं और वह बात रानी से देश और दुनिया में कोरोना के खात्मे की दुआ करेंगे. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस बार कोरोना ने 1000 मरीजों का आंकड़ा पार करने में महज 25 दिन लगाए हैं.


महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा टली, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला