जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में एक ऑपरेशन में 3 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक ग्रेनेड और 24 गोलियां बरामद की हैं
पुलिस ने कहा कि एक मामले की जांच के दौरान, बारामूला पुलिस ने कुछ संदिग्धों पर ध्यान दिया और आज सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम गुलशनाबाद आजादगंज के असगर मजीद लोन, बाग-ए-इस्लाम बारामूला के आसिफ गनी और सईद करीम बारामूला निवासी फैजान रसूल गोजरी बताए गए.
पुलिस ने बताया कि खुलासों के आधार पर बलों ने एक ग्रेनेड और 24 एके-47 की गोलीया बरामद किया है. आगे की जांच चल रही है.
लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया
वहीं, जम्मू-कश्मीर में आज अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के एक दल ने अनंतनाग जिले के अश्मुकाम क्षेत्र के वहादान गांव में तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया.
एक पिस्तौल और सात गोलियां की गई बरामद
उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के हाफिज अब्दुल्ला मलिक के तौर पर हुई है. टीआरएफ, लश्कर से संबद्ध एक आतंकवादी संगठन है. उन्होंने बताया कि मलिक के पास से एक पिस्तौल और सात गोलियां भी बरामद की गई हैं, जबकि उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कत्सू जंगल से दो मैगजीन और 40 गोलियां भी बरामद की गई हैं.
यह भी पढ़ें.