जम्मू: देश में नागरिकता संशोधन कानून पर छिड़े घमासान के बीच जम्मू कश्मीर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और बर्मा से आये रोहिंग्या परिवारों पर बीजेपी ने बड़ा बयान दिया है. जम्मू कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अवैध रूप से रह रहे इन परिवारों को देश से निकलने पर विदेश मंत्रालय उनके देशो के साथ संपर्क में है और जैसे ही यह व्यवस्था पूरी होगी उन्हें वापस भेजा जायेगा.


नागरिकता संशोधन कानून पर आम जनता का मन टटोलने के लिए जम्मू में आज बीजेपी ने एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की. इस टोल फ्री नंबर की शुरुआत पर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रविंद्र रैना ने कहा कि घुसपैठिए और शरणार्थी में अंतर होता है. रोहिंग्या परिवारों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि घुसपैठिया देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक होता है जबकि शरणार्थी को धर्म के नाम पर, राजनीति के नाम पर जब उनका सामाजिक उत्पीड़न होता है तो उन्हें देश छोड़ना पड़ता है.


उन्होंने कहा कि घुसपैठिए आतंकवादी होते है और वो देश के खिलाफ साजिश करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में घुसपैठियों की कोई जगह नहीं है. रोहिंग्या शरणार्थियों पर उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से देश के अंदर ऐसे कई लोग शरण लिए हुए हैं जो दूसरे देशों से समस्याओं के चलते सीमा पार कर भारत पहुंचे. उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास पासपोर्ट और वीज़ा नहीं है और वो देश में रह रहे हैं जिनकी पहचान कर ली गयी है. उन्होंने दावा किया कि इन परिवारों को देश से निकालने के लिए विदेश मंत्रालय उनके देशों के साथ संपर्क में है और जैसे ही यह व्यवस्था पूरी होगी उन्हें वापस भेजा जायेगा.


रविंद्र रैना ने नागरिकता संशोधन कानून पर देश को धर्म और जाति पर बांटने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया. उन्होंने कांग्रेस और वामपंथियों पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में बसों को जलाने की कोशिश की.


यह भी पढ़ें-


कांग्रेस की बुकलेट में सावरकर को लेकर आपत्तिजनक बात, संजय राउत ने कहा- कुछ लोगों के दिमाग में गंदगी भरी है


CAA पर अमित शाह की दो टूक, कानून के ज्ञान पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को दी चुनौती