श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण एक जवान शहीद हो गया. घटना एलओसी के पास कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में हुई. इस घटना में कई अन्य जवान घायल हो गए हैं. विस्फोट के कारण कुछ जवानों को चोट आई है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बारूदी सुरंग को बिछाया था.


विस्फोट के बाद घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया है. हालांकि, अभी तक इस किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विस्फोट को लेकर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.


जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई थी. स्थिति को देखते हुए जम्मू संभाग में इसे ढील दी गई है जबकि, कश्मीर क्षेत्र में अभी भी यह जारी है.


छिटपुट घटनाओं के बीच राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है. राज्य में पोस्टपेड मोबाइल सर्विसेज बहाल कर दी गई है. आर्टिकल 370 हटने के लगभग 70 दिनों बाद आज दोपहर 12 बजे करीब 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव हुए. राज्य सरकार ने दो दिन पहले पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया था.


असम, झारखंड, ओडिशा में JUM बांग्लादेश एक्टिव, 125 संदिग्धों की लिस्ट NIA ने राज्यों को दी


NIA चीफ योगेश चंद्र मोदी का खुलासा- देश में सक्रिय हैं 125 संदिग्ध बांग्लादेशी