Jammu Kashmir Blast: जम्मू (Jammu) के उधमपुर जिले (Udhampur District) में 9 मार्च को हुए धमाके में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने भद्रवाह के निसार अहमद खान को गिरफ्तार किया है.


अहमद खान के अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपी मोहम्मद रमजान को गिरफ्तार किया. रमजान सूबे के ही बनिहाल का निवासी है. वह पाकिस्तान में जुबेर नाम के शख्स से संपर्क में था और वह लश्कर की गतिविधियों में शामिल था.


टाइमर लगा कर निकल गया था आरोपी

1 मार्च को उधमपुर में इसने रेकी की थी और उसके बाद 9 तारीख को उसने एक चिन्हित जगह पर आईडी प्लान्ट की थी. खुर्शीद ने इस काम के लिए रमजान को 30,000 रुपये दिए थे. रमजान पर आरोप है कि उसने ही वहां पर आईडी में 12 मिनट का टाइमर लगाकर निकल गया. 

गौरतलब है कि इस साल मार्च में उधमपुर के सलाथिया चौक पर बुधवार दोपहर को ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पुलिस बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार यह किस तरह का ब्लास्ट है.


रेहड़ी पर हुआ ब्लास्ट!
रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में यह ब्लास्ट बुधवार को दोपहर के वक्त हुआ धमाके की आवाज सुनती ही अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों और पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने में लग गई. अभी तक की जांच में पता चला है कि यह विस्फोट एक सब्जी विक्रेता की रेहड़ी में हुआ था. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इस ब्लास्ट की जानकारी दी है. वह डीसी इंदू चिब के संपर्क में हैं. पुलिस और प्रशासन को इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.  


Sidhu Moose Wala Murder: पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, हरियाणा के इस शहर से जुड़ा सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लिंक


Russia Ukraine War: हमें रूस को अपमानित नहीं करना चाहिए- फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी चेतावनी