पाकिस्तानी ड्रोन और घुसपैठ को BSF और मजबूती से करेगी नाकाम, सीमा पर तैनात होंगे आधुनिक उपकरण
BSF On Pak Drones: एंट्री ड्रोन सिस्टम (Anti Drone System) सीमा पर उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाने और उसे जाम करने में सक्षम है. सीमा पर लगाए गए सर्विलांस इक्विपमेंट्स को और बढ़ाने की योजना है.
BSF Modern Equipment on Border: पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश और घुसपैठ (Infiltration) से निपटने के लिए बीएसएफ (BSF) जल्द ही अतिआधुनिक उपकरण सीमा पर तैनात करेगी. ये आधुनिक उपकरण ड्रोन को न केवल जाम करने में सक्षम हैं, बल्कि इनसे आसमान में उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) आसानी से पता भी लगाया जा सकता है. इसके साथ ही बीएसएफ अगले एक महीने में कई नए उपकरण सीमा पर लगाने का भी दावा कर रही है.
जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए बीएसएफ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पी रामा शास्त्री ने 43 नए आरक्षकों को सीमा सुरक्षा बल में शामिल किया.
एंटी ड्रोन सिस्टम से पाक की चाल होगी नकाम
बीएसएफ के दीक्षांत समारोह के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पी रामा शास्त्री ने कहा कि ड्रोन एक नई प्रकार की समस्या है, जिससे निपटने के लिए बीएसएफ कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रही है. उन्होंने कहा कि इन प्रतिक्रियाओं में कुछ तकनीक पर आधारित हैं, जिनमें एंट्री ड्रोन सिस्टम शामिल है, जो सीमा पर उड़ रहे ड्रोन का पता लगाने और उसे जाम करने में सक्षम है.
बीएसएफ जवानों को ट्रेनिंग
बीएसएफ के एडिशनल डायरेक्टर ने कहा कि बीएसएफ तकनीक के साथ-साथ सीमा के आसपास के इलाकों में इन डेप्थ पेट्रोलिंग भी कर रही है, क्योंकि ड्रोन अपना पेलोड सीमा पर नहीं, बल्कि सीमा से सटे हुए इलाकों में गिराता है. बीएसएफ ने दावा किया है कि सीमा पर लगाए गए इन नए उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए बीएसएफ के जवानों और बीएसएफ में शामिल हो रहे नए जवानों को पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बीएसएफ के मुताबिक आखिरी पोस्ट पर खड़ा बीएसएफ का एक जवान भी इन नए उपकरणों को चलाने में सक्षम है.
पाकिस्तान से घुसपैठ अब नामुमकिन
सीमा सुरक्षा बल के एडिशनल ट्रैकर जनरल ने कहा कि बीएसएफ (BSF) के पास मौजूद हथियारों पर भी लगातार रिसर्च हो रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) से हो रही घुसपैठ से निपटने के लिए बीएसएफ ने सीमा पर लगाए गए सर्विलेंस इक्विपमेंट्स की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद सीमा पर लगाए गए इन सर्विलेंस इक्विपमेंट्स को बढ़ाया जाएगा और अगले 1 महीने तक सीमा पर यह नए सर्विलांस इक्विपमेंट्स लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीएसएफ की सीमा पर हो रही नाइट डोमिनेशन स्ट्रेटजी और मुखर हो रही है, जिसके चलते अब घुसपैठ (Infiltration) करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Jammu Kashmir: कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा से 16 किलो का IED बरामद किया