Jammu Kashmir: कश्मीर में नफरत फैलाने को लेकर PSA के तहत एक शख्स गिरफ्तार, अमरीन भट की हत्या को लेकर बनाई थी वीडियो
Jammu Kashmir: टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या को सही ठहराने और नफरत फैलाने के लिए पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
Jammu Kashmir: असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बडगाम (Budgam) में पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके एक महिला कलाकार की हत्या को सही ठहराने और नफरत फैलाने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (Public Safety Act) के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बारामूला के वगूरा करेरी निवासी मोहम्मद इरफान भट के खिलाफ नफरत फैलाने को लेकर बडगाम पुलिस ने पीएसए (PSA) के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने टीवी कलाकार अमरीन भट (Amreen Bhat) की हत्या को सही ठहराते हुए और नफरत फैलाते हुए एक वीडियो अपलोड किया था.
बता दें कि, 25 मई को हशरू चदूरा में आतंकियों ने अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यूट्यूब चैनल पर कलाकार अमरीन भट की हत्या को न्यायोचित ठहराते हुए इस तरह के घृणित वीडियो अपलोड करने के कृत्य ने न केवल कला, गायन, नृत्य आदि करने वाले लोगों के वर्ग में बल्कि उनसे जुड़े परिवारों में भी भय पैदा किया है.
पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स को दी सलाह
इसके अलावा ऐसे वीडियो में अधिक लोगों को ऐसे हमलों के प्रति संवेदनशील बनाने की प्रवृत्ति होती है. इसी के तहत सोशल मीडिया साइट्स पर नफरत और जहर फैलाने वाले शख्स को हिरासत में लेकर कोट बलवाल जेल जम्मू में रखा गया है. पुलिस एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स को सलाह दी है कि वे इस तरह की गंदी हरकतों में शामिल न हों और इस तरह के असामाजिक और राष्ट्र विरोधी एजेंडे का शिकार होने से बचें. समुदाय के सदस्यों से अनुरोध है कि ऐसी किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें ताकि ऐसे असामाजिक/राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सके.
घर में घुसकर की थी अमरीन भट की हत्या
बता दें कि, 35 साल की टीवी कलाकार अमरीन (Amreen Bhat) को आतंकियों ने उनके घर में घुसकर गोली मार दी थी. उनके साथ मौजूद उनके भांजे को भी इस दौरान गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अमरीन की हत्या के बाद उनका पूरा परिवार टूट गया है, क्योंकि उनकी कमाई से ही घर चलता था. अमरीन भट की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों (Terrorists) को भी ढेर कर दिया है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Violence: अब तक 24 गिरफ्तार, दंगाइयों की संपत्ति होगी जब्त, PFI से लिंक की जांच करेगी पुलिस
Hapur Boiler Explosion: हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 8 लोगों की मौत, कई घायल