Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो अधिकारियों पर कार्रवाई, बडगाम के डीएसपी और एएसपी निलंबित
Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इनमें से एक को भ्रष्टाचार के मामले गिरफ्तार किया गया था.
Jammu Kashmir Budgam Police: जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार के मामले में बडगाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर अहमद खान और हाल ही में गिरफ्तार किए गए डीएसपी आदिल मुस्ताक को निलंबित करने का आदेश दिया है. यह आदेश रविवार (30 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो अधिकारी निलंबित
एक आदेश के अनुसार, जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने कहा कि डीएसपी आदिल मुश्ताक को 21 सितंबर से निलंबित माना जाएगा, जिस दिन उन्हें भ्रष्टाचार रोकथाम कानून- 1988 की धारा 7, 7 ए और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 167, 193, 201, 210, 218, 221 के तहत पुलिस स्टेशन नौगाम में एफआईआर संख्या 149/2023 के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आदेश में कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान वह जोनल पुलिस मुख्यालय कश्मीर से जुड़े रहेंगे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर अहमद खान के आचरण की जांच लंबित
वहीं, एक अलग आदेश में बडगाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर अहमद खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसमें कहा गया है कि उनके आचरण की जांच लंबित है.
आगे यह भी आदेश दिया गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान अधिकारी जोनल पुलिस मुख्यालय कश्मीर से जुड़े रहेंगे.
यह भी पढ़ें- PAK की फिर नापाक हरकत, श्रीगंगानगर में पकड़ा गया पाकिस्तानी ड्रोन, चेकिंग के दौरान मिले हथियार