जम्मू: पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की सुरक्षा में चूक, पुलिस ने हमलावर को गोली मारी
बठिंडी इलाके में फारुख अब्दुल्ला के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई बड़े नेता भी रहते हैं. इस इलाके के चारों ओर सुरक्षाबलों का बड़ा घेरा है.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला जिस कालोनी में रहते हैं, उस कालोनी के मेन पर लगे बैरिकेड तोड़कर एक कार अंदर घुस गई. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों को फायरिंग भी करनी पड़ी. इस फायरिंग में कार के ड्राइवर की मौत हो गई है. जिसके बाद उसके परिवारवालों ने कालोनी के गेट पर प्रदर्शन किया है. परिवारवालों का कहना है कि मृतक का आतंकियों से कोई लेना देना नहीं है. फारुख अब्दुल्ला जम्मू के बठिंडी इलाके में रहते हैं.
ड्राइवर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं- पुलिस
जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस घटना को आतंकी हमले से नहीं जोड़ा जा सकता. ये एक हादसा बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के हर पहलु की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर पुंछ का रहने वाला है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
पुलिस के मुताबिक कार सवार युवक ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी की थी और कुछ सामान को भी नुकसान पहुंचाया है. वह सुरक्षाकर्मियों से उनके हथियार छीनने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल ये कार किसकी है और कहां से आई है, इसका पता लगाया जा रहा है.
घटना के वक्त घर में नहीं थे फारुख अब्दुल्ला
घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बठिंडी इलाके में फारुख अब्दुल्ला के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई बड़े नेता भी रहते हैं. इस इलाके के चारों ओर सुरक्षाबलों का बड़ा घेरा है. खबर मिली है कि जब ये घटना घटी तब फारुख अब्दुल्ला अपने घर में नहीं थे. फारुख अब्दुल्ला का घर कालोनी के गेट के दाहिनी तरफ है. ये इलाका काफी बड़ा है.
कौन हैं फारुख अब्दुल्ला? फारूक अब्दुल्ला का जन्म साल 1937 में हुआ था. फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं. वह सबसे पहले 1982 से 1984, दूसरी बार 1986 से 1990 और तीसरी बार 1996-2002 तक मुख्यमंत्री रहे. फारूक अब्दुल्ला पहली बार पिता शेख अब्दुल्ला की मौत के बाद मुख्यमंत्री बने थे. वह पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता हैं. फारूक अब्दुल्ला वर्तमान में श्रीनगर से लोकसभा सांसद भी हैं. जम्मू-कश्मीर में आज 4 आतंकी ढेर, वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
स्मार्टफोन में अपने आप आधार हेल्पलाइन नंबर सेव होने पर गूगल ने मानी गलती, कहा- फोन हैक नहीं
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में दो मुठभेड़ में 4 और आतंकवादी ढेर, एक जवान भी शहीद
राहुल बोले- एंटीगुआ गए चोकसी ने 13 हजार करोड़ लूटे और मोदी सरकार ने उसे ‘क्लीन चिट’ दी
शेल्टर होम कांड: जंतर-मंतर पर आज तेजस्वी का महाधरना, राहुल-केजरीवाल, TMC से शामिल होने की अपील