नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के रिहायशी इलाके को निशाना बनाया, गोलीबारी की और साथ ही गोले बारूद भी दागे हैं. पाकिस्तानी सैनिकों की इस हरकत का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.


भारतीय इलाकों को निशाना बनाए जाने की तस्वीरें भी सामने आईं हैं. तस्वीरों में पाकिस्तान की ओर से गोला आता नज़र आ रहा है, जो कि पुंछ के रिहायशी इलाके पर गिरा. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं.


आपको बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ और कठुआ जिलों में एलओसी पर और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आस पास के गांव और अग्रिम चौकियों को बिना किसी उकसावे के निशाना बनाया गया था. हालांकि पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.


ये भी पढ़ें:


CM पद को लेकर सस्पेंस खत्म, पीएम मोदी बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगे 


बिहार चुनाव: महागठबंधन और एनडीए में दिखी कांटे की टक्कर, वोट शेयर में रहा महज़ 0.03 फीसदी का अंतर