पुंछ: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से गोलीबारी को अंजाम दिया गया है. जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान ने पुंछ में गोलीबारी की है, जहां आज डीडीसी चुनाव के लिए मतदान भी किया जाना है.
पाकिस्तान की ओर से पुंछ के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम तोड़ा गया है. जिस पर भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई है. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवान ढेर हो गए हैं. वहीं भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना में खौफ बढ़ गया है और पाकिस्तान की सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
हाई अलर्ट पर पाकिस्तान की सेना
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भारत की कार्रवाई को देखते हुए एलओसी पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, पाकिस्तान की मीडिया ने आशंका जताई है कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भारत ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है, जिसके कारण पाकिस्तान की सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं पाकिस्तान के कथित डर पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है और इसे प्रोपेगेंडा बताया है.
11 दिसंबर को होना है सम्मेलन
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से गोलीबारी को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जाता रहा है. थोड़े दिन पहले भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ में गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था. वहीं पाकिस्तान की तरफ से ऐसे समय में सीजफायर तोड़ा जा रहा है जब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई खुद एलओसी की स्थिति पर 11 दिसंबर को इस्लामाबाद में दूसरे देशों के एंबेस्डर का एक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया
शनिवार को पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब