JKAP अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को मिली 'Z +' सिक्योरिटी, जानें क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा
Centre Provides 'Z+' CRPF Security: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को 'Z +' सिक्योरिटी दी गई है. पार्टी की स्थापना साल 2020 के मार्च में हुई थी.
Altaf Bukhari Get 'Z+' CRPF Security: भारत सरकार ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी (Syed Mohammad Altaf Bukhari) को 'Z +' श्रेणी की सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सिक्योरिटी प्रदान की गई है. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो के खतरे के एनालिसिस के आधार पर हाल ही में सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्रालय से सुरक्षा प्रदान की गई.
सूत्रों के अनुसार, व्यापारी से नेता बने और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी (65) को जम्मू-कश्मीर में चौबीस घंटे 'जेड प्लस' श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान की जाएगी. अल्ताफ बुखारी को पिछले महीने ही अपनी पार्टी JKAP के अध्यक्ष के रूप में दोबारा से चुना गया था. जिसकी वजह से बुखारी अगले तीन सालों तक पार्टी के अध्यक्ष रहेंगे.
Ministry of Home Affairs (MHA) provides 'Z+' category CRPF security cover to former PDP leader and President of J&K Apni Party, Altaf Bukhari
— ANI (@ANI) April 5, 2023
(file photo) pic.twitter.com/4pBh6ZtLXe
कब हुई थी स्थापना
अपनी पार्टी की स्थापना साल 2020 मार्च महीने में हुई थी. पार्टी की स्थापना आर्टिकल 370 और 35 के कैंसिल होने के आठ महीने बाद हुई थी. 2020 के बाद से पार्टी के साथ कई अलग अलग संगठन जुड़ चुके हैं. अपनी पार्टी ने पिछले साल श्रीनगर में एक मेगा रैली भी आयोजित की थी, जिसे 5 अगस्त 2019 के बाद घाटी में सबसे बड़ी रैली में से एक माना जाता है.
क्या है 'Z +' सिक्योरिटी
जेड प्लस सिक्योरिटी देश में दूसरी सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के बाद इसका नंबर है. जेड प्लस सिक्योरिटी में 50 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौजूद होता है. इनमें 10 से ज्यादा कमांडो होते है और बाकी पुलिस ऑफिसर होते है. आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान भी इसमें मौजूद रहते हैं. साथ ही सुरक्षा में एस्कॉर्ट्स और पायलट वाहन भी दिए जाते हैं.