श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने बताया है कि जम्मू कश्मीर में पिछले 12 दिनों से कोई न कोई जनहानि हुई और न किसी को कोई बड़ी चोट आयी है. बीएस. सुब्रमण्यम ने कहा,''जम्मू कश्मीर में पिछले 12 दिनों से कोई जनहानि नहीं, किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आयी है. राज्य के 12 जिलों में सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है, पाबंदियां मात्र पांच जिलों तक सीमित हैं.''


बीवीआर सुब्रमण्यम ने आगे कहा,'' आतंकवादी समूह जम्मू कश्मीर में हमला भय उत्पन्न करने और विकास बाधित करने के लिए करते हैं.'' उन्होंने कहा,'' जम्मू कश्मीर के सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार को पूर्ण रूप से कामकाज हुआ. स्कूल अगले सप्ताह क्षेत्रवार आधार पर फिर से खुलेंगे.''





सुब्रमण्यम ने कहा,'' घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और हम भी पाबंदियां हटा रहे हैं. अभी सरकारी दफ्तरों को खोल दिया गया है, साथ ही सरकारी स्कूल को भी धीरे-धीरे खोला जाएगा. और उसके बाद हालात का जायजा लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा.''


मुख्य सचिव ने कहा,'' जम्मू-कश्मीर में चारों ओर विकास करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है. सरकार इस वक्त उन संगठनों के बारे में जानकारी निकाल रही है, जो भी घाटी में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए इसके लिए सरकार की तरफ से दुनियाभर से रिकॉर्ड्स इकट्ठे किए जा रहे हैं. घाटी में किसी तरह से माहौल ना बिगड़े इसकी वजह से कुछ सर्विस पर रोक लगाई गई थी, जैसे कि फोन सर्विस या इंटरनेट सर्विस को रोक दिया गया था.''


यह भी देखें