Jammu Kashmir Cold: श्रीनगर ने दर्ज की सीजन की सबसे ठंडी रात, पहलगाम में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान
Srinagar Cold : मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पिछली रात के 1.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शुक्रवार को 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Jammu Kashmir Cold: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लद्दाख और कश्मीर घाटी में शुक्रवार को श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात के साथ शीत लहर तेज हो गई है, जबकि द्रास में फिर से शून्य से 12.6 सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पिछली रात के 1.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह साल के इस समय के न्यूनतम सामान्य तापमान से अधिक था लेकिन इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान था.
पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 नीचे
कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध रिसॉर्ट पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कोकरनाग में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग रिसोर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
लेह में तापमान शून्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस नीचे
लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि कारगिल में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. द्रास क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कहा है कि कम से कम 19 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिसके बाद क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. फिलहाल ठंड बढ़ने से वहां रह रहे लोगों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है.