(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: श्रीनगर में माइनस 4.8 पहुंचा पारा, पहलगाम में जमकर हुई बर्फबारी, पढ़ें राज्य में शीतलहर का अपडेट
Weather Update: श्रीनगर में 25 दिसंबर को इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा तापमान देखा गया. यहां पारा - 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.
Jammu Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. श्रीनगर में तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया और जम्मू में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में पिछली रात का तापमान -3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे की तुलना में 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
श्रीनगर में 25 दिसंबर को इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा तापमान देखा गया जब पारा -4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.
3.7 सेंटीमीटर बर्फबारी
पहलगाम में पिछली रात के -5.7 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के मुकाबले -6.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में सुबह साढ़े आठ बजे तक 3.7 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान - 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात को तापमान - 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था. उन्होंने कहा कि यह जगह के लिए सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम था.
जानें कहां क्या था तापमान?
गुलमर्ग में पिछली रात के शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के मुकाबले -5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट के लिए तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था. अधिकारी ने कहा कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान - 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह- 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था. कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर के लिए तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम था.
जम्मू में पिछली रात के 4.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम था और जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के लिए अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जो आज सुबह 50 मीटर की दृश्यता के साथ धुंध में घिरी रही. बनिहाल में न्यूनतम तापमान -1.9 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 2.2 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 6.9 डिग्री सेल्सियस और भद्रवाह में माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख, लेह और कारगिल में न्यूनतम तापमान क्रमश: - 11.0 डिग्री सेल्सियस और 10.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.