जम्मू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रविवार को दिल्ली से संबोधित की गई वर्चुअल  रैली पर प्रदेश कांग्रेस ने तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने इस वर्चुअल रैली को फ्लॉप शो बताया है.


रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जीतेन्द्र सिंह ने दिल्ली से वर्चुअल रैली कर जम्मू कश्मीर के बीजेपी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया था. इस वर्चुअल रैली को बीजेपी ने ‘जम्मू संवाद’ का नाम दिया था.


प्रदेश कांग्रेस समीति के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने रैली पर निशाना साधते हुए  कहा कि इस रैली को बेशक ‘जम्मू संवाद’ रैली का नाम दिया गया हो लेकिन इस रैली में पार्टी के एजेंडे पर ही बात की गई. उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री ने बेशक इस रैली में धारा 370 को हटाने को बीजेपी की एक बड़ी उपलब्धि बताया हो लेकिन उन्होंने अपने भाषण में इस धारा के हटने के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों को हो रही दिक्कतों का कोई ज़िक्र नहीं किया.


रविंदर शर्मा ने कहा कि इस धारा के हटने से जम्मू कश्मीर के नागरिकों को डोमिसाईल सर्टिफिकेट को लेने में आ रही दिक्कतों, प्रदेश की नौकरियों को पूरे देश के लिए खोलने और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे टोल प्लाजा से आम जनता की दिक्कतों का कोई ज़िक्र नहीं था. उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भारत अपनी रक्षा के लिए नए हथियार खरीद रहा है लेकिन उन्होंने सीमा पर शहीद हो रहे सैनिकों के बारे में एक शब्द नहीं कहा.


कांग्रेस ने आरोप लगाया है पाकिस्तान और चीन के बाद अब नेपाल भी भारत को आंख दिखा रहा है और रक्षा मंत्री को जो कड़ा संदेश पाकिस्तान, चीन और नेपाल को देना चाहिए था, वह सन्देश नहीं दिया गया. बीजेपी पर कोरोना काल में भी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इस रैली की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए.


पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी आज सुबह से लापता, पाक ने अबतक नहीं दी कोई सफाई