जम्मूः पूर्ण राज्य का दर्जा वापस देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा, झड़प में एक जवान घायल
जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान एक जवान घायल हो गया.
नई दिल्लीः पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने और जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया. अपनी मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन को गिराने की नाकाम कोशिश की. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई जिसमें एक जवान घायल हो गया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा और सरकार के विरोध में नारे लगाए.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने में विफल रही है इसका असर प्रदेश की जनता पर पड़ रहा है. यह प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की अगवाई में हुई.
ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह टैक्स टेररिज्म है. प्रदर्शन के दौरान इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर जाने की कोशिश की जिसमें दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजभवन तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने पहले से ही बंदोबस्त कर रखे थे. जैसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजभवन का रुख किया पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया. पुलिस के इस रवैए से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने से पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
हिरासत में लेने के दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर एहतियातन बस में भरकर वहां से दूर लेकर चले गए.
Tirath Singh Rawat Corona: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव