जम्मू कश्मीर: कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला, प्रधानमंत्री मोदी से पूछे सात सवाल
जम्मू कश्मीर के हालात पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से सात सवाल पूछा है. सवाल पूछते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर जम कर हमले किए.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के हालात पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से सात सवाल पूछा है. सवाल पूछते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर जम कर हमले किए. जम्मू कश्मीर की अपनी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के अपने फैसले को राष्ट्रहित में बताने वाली बीजेपी पर पलटवार करते हुए आजाद ने कहा कि इससे साबित होता है कि वो स्वीकार कर रहे हैं कि अब तक जम्मू कश्मीर की सरकार राष्ट्रहित के खिलाफ काम कर रही थी. मोदी की जम्हूरियत, कश्मीरियत, इंसानियत के नारे पर तंज कसते हुए आजाद ने कहा बीजेपी सरकार ने जम्हूरियत और कश्मीरियत को खत्म किया. इंसानियत को मटियामेट कर दिया.
आजाद ने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में सबसे ज्यादा अन्तराष्ट्रीय सीज फायर उल्लंघन की घटनाएं हुई. जम्मू और कठुआ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. सीमा पर जान-माल का इतना नुकसान कभी नहीं हुआ. इतने फौजी कभी नहीं मारे गए. इससे पहले इतने नागरिक ना तो कभी मारे गए ना घायल हुए.
बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए आजाद ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में काफी ज्यादा युवा आतंकवादी बने. यूपीए के वक्त कम पढ़े लिखे लोग आतंकवाद की तरफ जाते थे. लेकिन बीजेपी-पीडीपी के राज में ऐसा वातावरण बना कि पहली बार डॉक्टर, इंजिनियर, एमए, पीएचडी किए हुए लोग ट्रेनिंग लेकर नौकरियां छोड़ कर आतंकवाद की तरफ मुड़े.
आजाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जम्मू कश्मीर को आर्थिक तौर पर खत्म किया, राजनीतिक तौर पर खत्म किया, सामाजिक तौर पर खत्म किया. कश्मीर घाटी का पर्यटन 5 फीसदी पर सिमट गया है. इन चीजों के लिए बीजेपी, भारत सरकार जिम्मेदार है. ये अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. ये पाप जो उन्होंने किया है, लोगों को धोखा दिया है इससे दोनों मुक्त नहीं जो सकते.
इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस की कश्मीर के मुद्दे पर बनी 'पॉलिसी प्लानिंग ग्रुप' की बैठक हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और पार्टी की जम्मू कश्मीर प्रभारी अंबिका सोनी और जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अम्बिका सोनी ने बताया कि राहुल गांधी ने कल ही मनमोहन सिंह से इस बारे में बात की थी. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से 7 सवाल पूछे हैं.
कांग्रेस के सवाल:-
1. प्रधानमंत्री मोदी राज्य में शांति और सामान्य स्थिति कैसे सुनिश्चित करेंगे?
2. सीमापार से हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन और हमारी जमीन पर हो रहे आतंकी हमले कब रुकेंगे?
3. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों की प्रगति के लिए आर्थिक रोडमैप क्या होगा?
4. केंद्र सरकार कश्मीर के युवा को कट्टरता की तरफ जाने से कैसे रोकेगी?
5. रोजगार सृजन और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्या योजनाएं हैं?
6. राज्य के अलग-अलग समूह के लोगों का दिल और दिमाग जीतने के लिए मोदी सरकार क्या कदम उठाएगी?
7. सरकार राज्य के तीनों क्षेत्रों जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में शांति और विकास कैसे सुनिश्चित करेगी?
आजाद ने कहा कि चुनावों के दौरान मोदी को बहुत शौक था सवाल पूछने का. अब चार साल बाद वो दूसरों के सवाल का जवाब देना सीख लें.
चुनाव के सवाल पर आजाद ने कहा कि हमने सरकार से पूछा है कि जम्मू कश्मीर के हालात कब तक बदलेंगे और ऐसा वातावरण बनेगा ताकि चुनाव करवाए जा सकें. अंबिका सोनी ने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब पंचायत के चुनाव भी करवाए गए थे लेकिन अब स्थिति ये है कि सरकार अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव नहीं करवा पा रही. जम्मू कश्मीर के कांग्रेस गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बीजेपी ने ये फैसला 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया है.