Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद के खिलाफ सालों से संघर्ष जारी है. पिछले कुछ समय से सीमा पार से आतंकी घुसपैठ में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन कश्मीर की समस्या (Kashmir Issue) का अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. भारतीय सेना (Indian Army) की 16 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह (Manjinder Singh) ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक साजिश का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती है घुसपैठ रोकने की है. पाकिस्तान पहले आतंकी और हथियार भेजता है और अब हथियार और नशे की खेप भेजी जा रही है, जिसे रोकने की चुनौती भारतीय सेना है. पाकिस्तान दूसरी सीमावर्ती इलाकों से भी और दूसरे तरीके से अभी जम्मू में घुसपैठ कर रहा है, जिसे रोकना एक अहम चुनौती है जिसे निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार है.
उन्होंने कहा कि 1990 में की स्थापना सीमा पर ना कोई तारबंदी थी और ना ही वहां पर एंड टिफिन फिल्ट्रेशन ग्रिड था. 1990 में लेकर 2008 तक भारतीय सेना ने समय लिया और सीमा को सुरक्षित किया. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में शांति है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान के कुछ मॉड्यूल सक्रिय हैं, जो पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू कश्मीर में आकर खून खराबा फैला सकते हैं. रेडिक्लाइजेशन पाकिस्तान चला रहा है. समाज के तौर पर हमें समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना अकेले यह सब नहीं कर सकती. इसकी शुरुआत घर और फिर स्कूलों और फिर समाज को अपनी भूमिका निभानी होगी.
जम्मू में हथियार, नशा और आतंक का कनेक्शन
जम्मू में हथियार, नशा और आतंक का एक कनेक्शन है, जो एक चुनौती है. भारतीय सेना पुलिस के साथ मिलकर ऐसे युवाओं की मैपिंग कर रही है, जो हथियार, नशा और आतंक में संलिप्त हैं. पाकिस्तान के अंदर जो हालात हैं, उसमें तीन-चार फैक्टर है. एक वहां पर बाढ़ है और काफी आतंकी को बलूचिस्तान और सिंध में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेजा है. मौजूदा समय में यूएनजी (UNG) की असेंबली चल रही है और ऐसे में पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश नहीं करेगा, लेकिन जैसे ही हालात बदलेंगे सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश होने लगेगी. उन्होंने कहा कि हम इससे निपटने के लिए हम तैयार हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने आगे कहा कि पाकिस्तान और आईएसआई (ISI) घुसपैठ की कोशिश करेगा. हमारी कोशिश है कि हम उन्हें यह मौका ना दें और उनकी घुसपैठ को नाकाम करें. पाकिस्तान इसके लिए आतंकियों की नई भर्ती कर सकता है. उन्होंने कहा कि यहां पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की जाएगी, जिसके लिए हमारा प्लान तैयार है.
जम्मू में सक्रिए हुआ आतंकवाद
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि समस्या सिर्फ पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर में है. उसको पूरा करने के लिए आतंकी कश्मीर से आते हैं और जम्मू में किसी साजिश को अंजाम देते हैं. पाकिस्तान जम्मू में आतंकियों की मदद के लिए आतंकी भेज रहा है और हाल ही में हमने देखा कि घाटी में मारे गए एक आतंकी मरने से कुछ दिन पहले जम्मू में कुछ आतंकियों को सिम कार्ड देने आया था.
इसे भी पढ़ेंः-
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता