जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, वेयरहाउस और कनक मंडी ने किया वीकेंड लॉकडाउन का एलान
जम्मू की दो बड़ी मंडियों वेयरहाउस मंडी और कनक मंडी के व्यापारिक संगठनों ने भी वीकेंड लॉकउन का ऐलान किया है.दोनों मंडिया शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक बंद रहेंगी और इस दौरान किसी भी मंडी में कोई भी व्यापारी कामकाज नहीं होगा.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में न केवल कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है, बल्कि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ अब कई संगठन भी आगे आ रहे हैं. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में न केवल 2 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए बल्कि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 17 के आसपास रही.
अपने स्तर पर कोरोना रोकने के कदम उठा रहे संगठन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां सरकार लगातार नए-नए दिशानर्देश जारी कर रही है. वहीं अब कुछ सामाजिक और व्यापारिक संगठन भी सामने आ रहे हैं. यह संगठन अपने स्तर पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं. इसी सिलसिले में जम्मू की दो बड़ी मंडियों वेयरहाउस मंडी और कनक मंडी के व्यापारिक संगठनों ने भी वीकेंड लॉकउन का ऐलान किया है.
जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयरहाउस मंडी के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के मुताबिक, इन दोनों मंडियों के व्यापार संघों ने बैठकर इस बात का फैसला किया कि प्रदेश में लगातार फैल रहे करोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वह वीकेंड लॉकडाउन करेंगे. दीपक की माने तो यह दोनों मंडिया शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक बंद रहेंगी और इस दौरान किसी भी मंडी में कोई भी व्यापारी कामकाज नहीं होगा.
जम्मू-कश्मीर में तेजी से पांव पसार रहा है करोना
दीपक ने कहा कि करोना लगातार जम्मू-कश्मीर में तेजी से पांव पसार रहा है और इन मंडियों में न केवल खरीदार पहुंच रहे हैं, बल्कि देशभर से सामान लेकर ट्रक ड्राइवर भी इन मंडियों में लगातार आ रहे हैं और ऐसे में यह उनका दायित्व बनता है कि वह कोरोना को रोकने के लिए कुछ कदम उठाए. उन्होंने कहा कि यह 2 दिन का समय करोना की चेन को तोड़ने के लिए पर्याप्त है. दीपक गुप्ता ने कहा कि अगर हालात इसी तरह रहे तो आने वाले दिनों में यह दोनों व्यापारिक संगठन कुछ और कड़े और बड़े कदम उठा सकती है ताकि करो ना महामारी को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें-
कोरोना पर सर्वे: 68 फीसदी लोगों का कहना- दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद बढ़ाया जाए लॉकडाउन
Coronavirus Cases India: पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3 लाख 46 हजार 786 केस दर्ज, 2624 की मौत