Kulgam Terrorist Attack: आतंकियों की कायराना हरकत, कुलगाम में तीन गैर कश्मीरियों को गोली मारी, दो की मौत
Kulgam Terrorist Attack: एक बार फिर कश्मीर में आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. कुलगाम में गैर कश्मीरियों को गोली मारी गई है.
![Kulgam Terrorist Attack: आतंकियों की कायराना हरकत, कुलगाम में तीन गैर कश्मीरियों को गोली मारी, दो की मौत jammu kashmir Cowardly act of terrorists shot three non-Kashmiris in Kulgam Kulgam Terrorist Attack: आतंकियों की कायराना हरकत, कुलगाम में तीन गैर कश्मीरियों को गोली मारी, दो की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/79b3ff71fc47bb1d4cc1e140e708df4e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kulgam Terrorist Attack: एक बार फिर कश्मीर में आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. कुलगाम में गैर कश्मीरियों को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों पर आतंकियों ने हमला किया वो सभी मजदूर हैं और वहां काम करते हैं. आतंकवादियों द्वारा जिन तीन गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलियां चलाई गई हैं उनकी पहचान राजा रेशी देव (मृत), जोगिंदर रेशी देव (मृत) और चुनचुन रेशी देव (घायल) के रूप में हुई है. सभी बिहार के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने इन मजदूरों के घर में घुस कर उनपर गोलियां चलाई है. दोनों मृतकों के परिवार वालों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजा देने की बात कही है.
वहीं इस घटना के बाद गैर कश्मीरियों को सेना और पुलिस के कैंप में शिफ्ट किया जा रहा है. पूरी घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कहा गया है कि कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस आतंकी घटना में 02 गैर-स्थानीय मारे गए और 01 घायल हो गए. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस और बीएसएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना के एंटी-टेरर ऑपरेशन से आतंकी बौखलाए हुए हैं. वो एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं. बीते दिन भी आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो लोगों की गाोली मारकर हत्या कर दी थी. एक बार फिर घटना के बाद पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है. सेना और स्थानीय पुलिस अज्ञात आतंकियों की खोजबीन में जुट गई है.
जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने जताया दुख
जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिण कश्मीर के वानपोह, कुलगाम में हुए बर्बर हमले की हम निंदा करते हैं, जिसमें 2 गैर-स्थानीय लोगों की जान चली गई.उनकी आत्मा को शांति मिले. हमारी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ है. उनके परिवारों को अपूरणीय क्षति को सहन करने का साहस मिले.
यह भी पढ़ें
अब भोपाल में हिट एंड रन का मामला, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)