Ajnala Violence: खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के जत्थेदार अमृतपाल सिंह पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. राज्य की पुलिस ने अमृतपाल के दो बॉडीगार्ड्स के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. ये लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से ही जारी किए गए थे. इसके अलावा, खालिस्तान का समर्थन करने वाले यूट्यूब चैन पर भी कार्रवाई की गई है.


जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ और रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अमृतपाल सिंह के दो बॉडीगार्ड्स के जारी हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इनमें 19 सिख रेजिमेंट से रिटायर्ड सैनिक वरिंदर सिंह और 23 बख्तरबंद पंजाब से रिटायर्ड सैनिक तलविंदर सिंह का नाम शामिल है. वरिंदर सिंह को पंजाब पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है.


यूट्यूब चैनल्स पर भी कार्रवाई


वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले कम से कम 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने अनुरोध किया था. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार (10 मार्च) को दी. सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि विदेशों से संचालित किए जा रहे 6 से 8 यूट्यूब चैनल पिछले 10 दिनों में ‘ब्लॉक’ किए गए हैं.


क्यों हुई कार्रवाई?


हाल ही में, खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पंजाब के अजनाला में एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया था. इसको ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई की गई है. सिंह के समर्थक हथियारों से लैस थे और वे अपने एक साथी की रिहाई की मांग कर रहे थे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चैनल को ‘ब्लॉक’ करने के संबंध में सरकार के अनुरोध पर यूट्यूब 48 घंटों के अंदर कार्रवाई कर रहा है.


ये भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के साथियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, विदेश भाग रहे गुरिंदर को अमृतसर एयरपोर्ट से पकड़ा