DDC चुनाव नतीजे पर बोले अमित शाह, बीजेपी को बड़ी पार्टी बनाने के लिए जम्मू कश्मीर के भाई-बहनों का शुक्रिया
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा- मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में धरातल स्तर पर लोकतंत्र की बहाली का हरसंभव प्रयास कर रही है. बड़ी तादाद में लोगों की भागीदारी लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को जाहिर करता है.
![DDC चुनाव नतीजे पर बोले अमित शाह, बीजेपी को बड़ी पार्टी बनाने के लिए जम्मू कश्मीर के भाई-बहनों का शुक्रिया Jammu Kashmir DDC Elections Home Minister Amit Shah says heartily thank our sisters and brothers of J&K for voting BJP as the single largest party DDC चुनाव नतीजे पर बोले अमित शाह, बीजेपी को बड़ी पार्टी बनाने के लिए जम्मू कश्मीर के भाई-बहनों का शुक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/20232226/Amit-Shah-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद की 280 सीटों में से 278 पर आए नतीजों में 75 सीट पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली बीजेपी की इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने वहां के लोगों का दिल से शुक्रिया किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- मैं जम्मू कश्मीर के भाई और बहनों को शुक्रिया करना करता हूं जिन्होंने बीजेपी को वोट देकर जिला विकास परिषद चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनाया.
अमित शाह ने अगले ट्वीट में कहा- "डीडीसी चुनावों में इतनी बड़ी भागीदारी के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई. मैं हमारे सुरक्षाबलों और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना करता हूं जिन्होंने कई चरणों में हुए इस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. इससे लोकतंत्र में जम्मू कश्मीर के लोगों का मनोबल और विश्वास और बढ़ेगा."
I heartily thank our sisters and brothers of J&K for voting BJP as the single largest party in the District Development Council elections. BJP under the leadership of PM @narendramodi ji will continue to work relentlessly towards the prosperity and development of the J&K region.
— Amit Shah (@AmitShah) December 23, 2020
गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा- "मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में धरातल स्तर पर लोकतंत्र की बहाली का हरसंभव प्रयास कर रही है. बड़ी तादाद में लोगों की भागीदारी लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को जाहिर करता है."
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद की कुल 280 में से आए 278 सीटों के नतीजों में गुपकार गठबंधन को 112 सीट मिली है. जबकि, बीजेपी 75 और अन्य के खाते मे 50 सीट आई है. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस 67, पीडीपी-27, पीडीएफ-2, सीपीआईएम-5, जेकेपीएम-3 और जेकेपीसी ने 8 सीट हासिल की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)