(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DDC Elections Result 2020: गुपकार गठबंधन आगे, जानें क्या है बीजेपी और कांग्रेस की ताजा स्थिति
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजे और रूझान बीजेपी के लिए आंख खोलने वाला है.
Jammu Kashmir DDC Elections Result 2020: जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में गुपकार घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) बीजेपी से आगे दिख रहा है. जम्मू-कश्मीर में आठ चरणों में डीडीसी चुनाव के लिये मतदान हुआ था. पिछले साल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहले चुनाव थे.
रात आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत सात दलों का यह गठबंधन 75 सीटों पर जीत चुका है और 40 पर आगे है. बीजेपी ने 51 सीटों पर जीत दर्ज की है और 20 पर आगे है.
कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है और 9 पर आगे है. JKAP ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है और सात पर आगे है. अन्य उम्मीदवार 52 सीटों पर जीत करते दिख रहे हैं.
रात आठ बजे तक के आंकड़े गुपकार गठबंधन- 115 (40 पर आगे और 75 पर जीत) बीजेपी- 71 (20 पर आगे और 51 पर जीत) कांग्रेस- 23 (9 पर आगे और 14 पर जीत) JKAP- 14 (7 पर आगे और 7 पर जीत) अन्य- 52 (20 पर आगे और 32 पर जीत)
उमर अब्दुल्ला क्या बोले? जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डीडीसी चुनाव के नतीजों और रुझानों को बीजेपी और उसकी "प्रॉक्सी राजनीतिक पार्टी" के लिए आंख खोलने वाला बताया. उन्होंने कहा कि लोगों ने राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले को खारिज कर दिया है.
उमर ने कहा, "अब अगर बीजेपी और उसकी ‘प्रॉक्सी’ राजनीतिक पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है, जैसा कि उन्होंने कहा है, तो उन्हें तुरंत अपने फैसला वापस लेना चाहिए और इस क्षेत्र के लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए." उन्होंने कहा, "बीजेपी ने इन चुनावों को 2019 की अपनी नीति के लिए जनमत संग्रह में बदल दिया. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की इच्छा को समझ गए होंगे.’’
वहीं जिला विकास परिषद चुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्टी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए जम्मू-कश्मीर की बीजेपी इकाई के महासचिव विबोध गुप्ता ने कहा कि घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया है. बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी प्रभावशाली क्षेत्रीय पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को पहली बार कश्मीर की किसी सीट पर चुनावी जीत दर्ज की.
ऐजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोन्मोह-दो जिला विकास परिषद सीट जीती. वहीं ऐजाज अहमद खान ने बांदीपोरा जिले में तुलैल सीट जीतकर पार्टी को खुश होने का एक और मौका दे दिया.