Jammu Kashmir: 3 साल बाद बाबा बर्फानी के दर्शन को तैयार श्रद्धालु, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर ऐसे हैं इंतजाम
Jammu Kashmir Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 30 जून, 2022 से शुरू हो रही है, जिसके लिए बालटील क्षेत्र में बालटाल से अमरनाथ घप्पा तक ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.
Jammu Kashmir Amarnath Yatra: साल 2019 में अमरनाथ यात्रा को 05 अगस्त से पहले रोकना पड़ा था क्योंकि केंद्र सरकार ने धारा 370 को हटाने का फैसला किया था. जिसके चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को बीच सड़क पर ही रोकना पड़ा.
उसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि यात्रा 2020 में फिर से शुरू हो जाएगी, लेकिन इस साल भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रा को रोकना पड़ा, वहीं साल 2021 में भी यात्रा शुरू नहीं की गई क्योंकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे और इस बीच यात्रा शुरू नहीं हो सकती थी.
इस साल कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ, हर कोई उम्मीद कर रहा है कि तीन साल के अंतराल के बाद, अब तीर्थयात्रियों की संख्या लाखों में होगी, जैसा कि सरकार ने दावा किया है. बता दें कि एक वर्ष में लगभग 800,000 तीर्थयात्रियों के अमरनाथ यात्रा पर आने की उम्मीद है. जिससे पहलगाम और बालटाल के मजदूरों के साथ-साथ घुड़सवारों के साथ-साथ दुकानदारों को भी उम्मीद है कि इस बार करीब तीन साल बाद वे अच्छी रोजी-रोटी कमा सकेंगे.
30 जून, 2022 से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यात्रा 30 जून, 2022 से शुरू हो रही है, जिसके लिए आज से कुछ दिन पहले, गांदरबल जिले के बालटील क्षेत्र में बालटाल से अमरनाथ घप्पा तक ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं कैंप लगाने के लिए टूटे हुए छोटे पुलों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है लेकिन सड़क पर फर्श की टाइलें बिछाने का काम जोरों पर है, जिसके लिए ठेकेदार ने दर्जनों मजदूरों को काम पर रखा है. टाइले बिछने के कारण श्रद्धालुओं को चलने में कोई कठिनाई नहीं होगी.
इस संबंध में काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम यात्रा के डेढ़ महीने में पैसा कमाकर अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन पिछले तीन साल से यात्रा न मिलने के कारण हमारी उम्मीदें धराशायी हो गई है. हमें उम्मीद है कि इस बार यात्रा बिना किसी बाधा के शुरू हो जाएगी और हम भी एक अच्छा जीवन यापन कर सकेंगे और अपनी नौकरी पा सकेंगे.
सड़कों की मरम्मत तेज
इस दौरान लोक निर्माण विभाग गांदरबल के अधिशासी अभियंता ने कहा कि अमरनाथ घप्पा तक सड़क की मरम्मत करना हमारे विभाग की जिम्मेदारी है और इस पर काम शुरू कर दिया गया है और बालटाल से डोमिल तक यह काम लगभग पूरा हो चुका है. दो मील चलना वास्तव में एक कठिन काम है, हम इसे आसानी से पूरा कर पाएंगे. अधिकारी ने कहा कि हमारे घप्पा तक लकड़ी के छह छोटे पुलों को गिरा दिया गया है और इस साल हम उन्हें तोड़कर स्टील के पुलों का निर्माण करेंगे. आदेश जारी कर दिए गए हैं, हमें उम्मीद है कि यात्रा शुरू होने से पहले हम सभी काम पूरा कर लेंगे.
ये भी पढ़ें:
Maternity Leave Rules: कामकाजी महिलाओं को दी जाती है मैटरनिटी लीव, जानिए क्या है इसके नियम और अवधि ?