J&K DG Jail Hemant Lohia Murder: जम्मू-कश्मीर कारागार विभाग के पुलिस महानिदेशक (J&K DGP of Prisons Department) हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Kumar Lohia) की गला रेतकर कर दी गई. हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी (Accused) की तस्वीर जारी की है.  शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने अधिकारी के एक घरेलू सहायक को मुख्य आरोपी बताया है. पुलिस के मुताबिक, घरेलू सहायक का नाम यासिर अहमद है. वह रामबन का रहने वाला है और फिलहाल फरार है. 


पुलिस ने दी यह जानकारी


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, शुरुआती जांच में सामने आया है कि रामबन का रहने वाला एक घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है. घटना स्थल से कुछ सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए गए हैं, जिनमें संदिग्ध आरोपी वारदात के बाद भागता हुआ देखा जा रहा है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वारदात को लेकर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी संगठन पीएएफएफ ने जिम्मेदारी ली है लेकिन पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कोई आतंकी घटना है या नहीं. 


आतंकी घटना से इनकार


इस घटना में आतंकी हाथ होने से जम्मू कश्मीर पुलिस ने इनकार किया है. उसने बताया कि डीजी जेल एचके लोहिया का शव संदेहास्पद परिस्थिति में पाया गया. शुरुआत जांच में यह पता चला कि ये एक हत्या का केस है. इसके लिए घरेलू नौकर की तलाश जारी है. फॉरेंसिक और क्राइम टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच की जा रही है.






पुलिस को मिले ये सबूत


पुलिस ने यह भी कहा है कि जब तक जांच चल रही है, किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. जांच में कुछ ऐसे दस्तावेजी सबूत मिले हैं जो आरोपी की मानसिक स्थिति बताते हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया है.  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डीजीपी जेल की हत्या के आरोपी की तस्वीर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी उसकी कोई जानकारी मिले, वह फौरन पुलिस को सूचना दे.


आतंकी संगठन ने प्रेस रिलीज जारी कर ली हत्या की जिम्मेदारी


आतंकी संगठन पीएएफएफ ने प्रेस रिलीज जारी कर डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी ली है. प्रेस रिलीज में आतंकी संगठन ने कहा है कि उसके एक विशेष दस्ते ने जम्मू के उदयवाला में एक खुफिया ऑपरेशन के तहत पुलिस महानिदेशक (जेल विभाग) एचके लोहिया को अपने उच्च मूल्य लक्ष्य के तहत को मार दिया है. आतंकी संगठन के बयान में आगे कहा गया, ''सुरक्षा जाल के बीच दौरे पर आए गृह मंत्री के लिए यह एक छोटा सा तोहफा है.'' बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने मामले पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.


हेमंत लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. जम्मू के बाहरी इलाके के उदयवाला में वह रह रहे थे, जहां वह वह मृत पाए गए. उन्हें अगस्त में डीजीपी जेल के रूप में तैनात किया गया था. बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं.


ये भी पढ़ें


क्या है आतंकी संगठन PAFF, जिसका जम्मू कश्मीर जेल के डीजी हेमंत लोहिया की हत्या से जुड़ा कनेक्शन


J&K DG Murder: जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की निर्मम हत्या, अमित शाह ने ली रिपोर्ट, इस संगठन किया हमले का दावा