Jammu-Kashmir: बावे वाली माता मंदिर में नहीं चलेंगे छोटे कपड़े, शॉर्ट्स और कैपरी पर रोक, कांग्रेस नेता ने किया समर्थन
Bawe Wali Mata: जम्मू शहर में स्थित बावे वाली माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना हो. इसे लेकर मंदिर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है.
Dress Code At Temple: जम्मू के प्रसिद्ध बावे वाली माता मंदिर (Bawe Wali Mata) में अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है. इसमें श्रद्धालुओं से मंदिर के अंदर सिर ढंककर आने को कहा गया है. साथ ही मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है.
पहली बार इस तरह का नियम बनाते हुए जम्मू शहर के बाहू किला क्षेत्र स्थित इस काली मंदिर के गेट पर ही नोटिस चस्पा किया गया है. नोटिस में श्रद्धालुओं से शालीन कपड़े पहनने और मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले सिर ढकने का अनुरोध किया गया है. साथ ही हाफ पैंट, बरमूडा शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस और कैपरी पैंट पर प्रतिबंध लगा दिया है. नोटिस में लिखा है कि मंदिर की मर्यादा बनाए रखने में हमारा साथ दें और अनुशासन का पालन करें.
मुख्य पुजारी महंत बिट्टा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह एक आदेश नहीं, सलाह है. उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से अनुशासन बनाए रखने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने मंदिर को पिकनिक स्थल बना दिया है और इसी के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया है.
उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालु धनंजय पाटिल ने कहा, "हिंदू संस्कारों के पुनरुद्धार के लिए यह अच्छा कदम है." अन्य श्रद्धालु मनमीत कौर ने कहा, "मैं फैसले का स्वागत करती हूं. इस आदेश को पूरी तरह लागू किया जाना चाहिए."
कांग्रेस नेता ने किया समर्थन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए ‘ड्रेस कोड’ लागू किये जाने का समर्थन किया और कहा कि इन पवित्र स्थलों पर आने वाले लोगों को शालीन कपड़े पहनकर आना चाहिए. सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये एक वीडियो साक्षात्कार में पूजास्थलों पर सम्मानजनक परिधान पहनने के महत्व पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें