Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और ड्रग्स के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और इसी क्रम में सीमापार से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सीआरपीएफ के दो जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान और एक स्थानीय ड्रग तस्कर शामिल हैं.
ये सभी कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों के निवासी हैं. एक सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों को 6 अप्रैल को श्रीनगर पुलिस ने 70 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. ये ड्रग्स सीमा पार से मंगवाए गए थे और इनका इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए किया जा रहा था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी रखते हुए दो और गिरफ्तार किए गए हैं, कुल गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या चार हो गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल
पुलिस का कहना है, “अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान कुपवाड़ा के करनाह निवासी गैरत अली के रूप में की है. आरोपी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जुड़ा हुआ था. पुलिस ने इस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आवास पर छापेमारी की इसके बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं, दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमरोही करनाह के बशीर अहमद शेख के रूप में हुई है. दोनों को केस एफआईआर नंबर 17/23 यू/एस 8/20 एनडीपीएस में गिरफ्तार किया गया है.”
महीने के पहले हफ्ते में भी हुई गिरफ्तारियां
इससे पहले अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 6 अप्रैल को सीमा पार से आए ड्रग्स तस्करों सज्जाद अहमद बदाना और जहीर अहमद को गिरफ्तार किया था. इन लोगों के पास से 11.89 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 70 करोड़ रुपये आंकी गई और 11.82 लाख रुपये नकद बरामद किए थे. अधिकारी ने कहा, "सज्जाद बदाना केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत है और 160 बटालियन जम्मू में तैनात थे."
पाकिस्तान से हो रही ड्रग्स की सप्लाई
उनकी गिरफ्तारी के बाद थाना राजबाग में प्राथमिकी संख्या 17/2023 के तहत एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21, 29 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने कहा था कि दोनों आरोपी श्रीनगर के इलाके कुरसू राजबाग में किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस ने कहा था, 'आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इन ड्रग्स की खेप पाकिस्तान से आई थी.'
अकेले बारामूला जिले में करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है जबकि जनवरी से मार्च 2023 तक जब्त की गई दवाओं के सिलसिले में 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रवक्ता ने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोगों में से छह को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है, जबकि अब तक 75 मामले दर्ज किए गए हैं."
पुलिस ने चला रखा है अभियान
विशेष रूप से, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने समाज से खतरे को खत्म करने के लिए नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. नशीले पदार्थों की लत में युवा लड़कों और लड़कियों की संलिप्तता को दर्शाने वाले नवीनतम सर्वेक्षणों के मद्देनज़र नशीले पदार्थों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: Jammu- Kashmir: आतंकियों की कमर तोड़ने की तैयारी, जम्मू में युवाओं पर खास नजर रख रही सेना, 60 से की पूछताछ