Jammu-Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में चुनाव की चर्चा के बीच कांग्रेस के पूर्व नेता और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने पार्टी शुरू करने के करीब तीन महीने बाद शनिवार (17 दिसंबर) को पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा की है.
गुलाम नबी आजाद ने तीन पूर्व मंत्रियों तारा चंद (Tara Chand), पीरजादा मोहम्मद सईद (Peerzada Mohd Sayeed) और जी. एम. सरूरी (G M Saroori) को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. वहीं सलमान निजामी को डीएपी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. आजाद ने जुगल किशोर शर्मा और मोहम्मद अमीन भट को क्रमशः जम्मू और कश्मीर क्षेत्रों का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया.
कांग्रेस से इस्तीफा देकर बनाई पार्टी
पार्टी ने 10 नए महासचिवों, 12 सचिवों, छह प्रवक्ताओं , मीडिया समन्वयकों-सह-अतिरिक्त प्रवक्ताओं और चार सोशल मीडिया समन्वयकों के नामों की भी घोषणा की. इस साल 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ने वाले 73 वर्षीय गुलाम नबी आजाद ने 26 सितंबर को जम्मू में दर्जनों पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य प्रमुख नेताओं के समर्थन से डीएपी की शुरुआत की थी.
क्यों छोड़ी कांग्रेस
गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजते हुए कहा था कि पार्टी का भारत जोड़ो यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए है. वो पार्टी के जी-23 गुट के नेताओं में भी शामिल थे. यह गुट लगातार पार्टी में बदलाव की मांग कर रहे थे. बता दें कि हाल ही में डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर दावा किया था कि इलेक्शन शांतिपूर्ण माहौल में होंगे. पत्थरबाजी और हड़ताल अब पुरानी बात हो गई है. हम आतंकियों के खात्मे के लिए पूरी तरह से तैयार है. पुलिस और सेना एक्टिव है. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि आने वाले समय में स्थिति और बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में जमात ए इस्लामी और लश्कर ए तैयबा के खिलाफ एक्शन, 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त