J&K Elections: 'क्या शंकराचार्य पर्वत तख्त ए सुलिमान नाम से...', अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Amit Shah On Congress: गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश की अखंडता को कई बार खतरे में डाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में एक बार फिर अब्दुल्ला परिवार से गठबंधन किया है.
![J&K Elections: 'क्या शंकराचार्य पर्वत तख्त ए सुलिमान नाम से...', अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला Jammu Kashmir Elections 2024 Amit Shah Targeted Congress wanted Shankaracharya Parvat to be known as Takht e Suliman and Hari Parvat to be known as Koh e Maran J&K Elections: 'क्या शंकराचार्य पर्वत तख्त ए सुलिमान नाम से...', अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/3c33e700c7d13d7787f857146ff95a6117244148546041006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah On Congress: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनावों में गठबंधन करने का एलान कर चुके हैं. इन सियासी सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएं.
गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें शाह ने लिखा कि मोदी सरकार ने 'आर्टिकल 370 और 35ए' हटाने के बाद सालों से दलितों, आदिवासियों, पहाड़ियों और पिछड़ों के साथ हो रहे भेदभाव को ख़त्म करके उन्हें आरक्षण देने का काम किया.
कांग्रेस और राहुल गांधी देश के सामने अपनी आरक्षण पॉलिसी स्पष्ट करें- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है? उन्होंने आगे कहा कि क्या राहुल गांधी जेकेएनसी के घोषणापत्र में दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त करने वाले आरक्षण विरोधी प्रस्ताव का समर्थन करते हैं? नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करने के बाद कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को देश के सामने अपनी आरक्षण नीति को स्पष्ट करना चाहिए.
कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की सोच रखने का समर्थन करती है कांग्रेस?- अमित शाह
जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की पार्टी 'नेशनल कांफ्रेंस' के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस और राहुल गांधी, कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की जेकेएनसी की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे चुनाव
दरअसल, चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने एलान किया है कि राज्य की सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बात बन चुकी है. इस ऐलान के ठीक पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला के घर पर बैठक की थी. इस बैठक के बाद अब्दुल्ला ने कहा, “हमारी बैठक सार्थक रही. गठबंधन सही रास्ते पर और इंशाअल्लाह सब कुछ सही चलेगा. हमारा गठबंधन तय हो गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)