Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के रामपोरा (Rampora ) इलाके में आतंकवादियों (Terrorist) के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) और सुरक्षा बल मौके पर हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी है. एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है.


मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के बाद कुलगाम जिले के कैमोह के रामपोरा इलाके में घेराव और खोज ऑपरेशन शुरू किया था. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जैसे ही संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर अभी जारी है. सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकवादियों को घेर रखा है. 


आतंकियों का किया जा रहा सफाया


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पिछले महीने भी आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. तब कुलगाम के नौपोरा-खेरपोरा में एनकाउंटर हुआ था. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. 


इस साल अब तक 118 आतंकी किए ढेर


इससे पहले जून महीने की शुरुआत में, जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए थे. इनमें से दो पाकिस्तानी थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के अनुसार, इस साल जून तक घाटी में पाकिस्तान (Pakistan) प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा (Let) के 77 और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 26 सहित कुल 118 आतंकवादी (Terrorist) ढेर किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इनमें से 32 आतंकवादियों विदेशी थे.


ये भी पढ़ें- 


हैदराबाद में पत्नी से अलग रह रहे वकील ने खुद को मारी गोली, पहले वायु सेना में हवलदार के रूप में करते थे काम


Sedition case: देशद्रोह मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज, जानिए पूरा मामला