श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज पांच आतंकवादी ढेर हो गए. क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात को सुरक्षाबलों ने काजीगुड़ के चौगाम गांव को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. पिछले 72 घंटों में जवानों में घाटी में अबतक 13 आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है.

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारी नागरिकों के बीच झड़प हुई. इसमें दो प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. श्रीनगर और बनिहाल के बीच रेल सेवा रोक दी गई है. कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी रद्द कर दी गई है.


पुलिस ने आतंकियों के मारे जाने के बाद इस बड़ी कामयाबी बताया है. पुलिस ने कहा, ''मारे गये आतंकियों में लश्कर और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी शामिल हैं. ज्यादातर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था. इसमें से कई पर दो बैंक कर्मियों और पुलिसकर्मियों की हत्या और लूट का आरोप है.''






चौगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि खोज अभियान के बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान अभी चल रहा है.


आपको बता दें कि 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे गए 8 आतंकवादियों में से तीन पाकिस्तानी थे. इसमें से तीन को पाकिस्तान से लगे कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया गया. जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादियों को सोपोर कस्बे में और जेईएम से ही संबद्ध तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को रियासी जिले में 33 घंटे चली लड़ाई में मार गिराया गया.